TIG Welding Safety-Checklist-Equipment-AND Safety Rules

TIG Welding Safety-Checklist-Equipment-AND Safety Rules -



आज के दिन कोई भी वेल्डिंग करते वक्त हमारी सुरक्षा, मशीन की सुरक्षा और सेफ्टी की उपकरने इसके बारे में हमें जानकारी होनी चाहिए तो आज हम TIG वेल्डिंग की सुरक्षा-उपकरणोंकी-और सुरक्षा नियमोंकी जानकारी लेने वाले हे TIG Welding Safety-Checklist-Equipment-AND Safety Rules इसकी जानकारी हमें होनी ही चाहिए।

  • TIG Welding सुरक्षा-चेकलिस्टSafety-Checklist

किसी भी TIG वेल्डिंग प्रक्रिया को शुरू करने से पहिले वहा पर होने वाले खतरो के बारे मे सुरक्षा चेकलिस्ट के माध्यम से जानकारी प्राप्त करते है तो निचे ब्लॉग में इसके बारे में महत्व पूर्ण बाते दी गयी हे
  1.  व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणवेल्डिंग कार्य क्षेत्र खुद को बचने के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण यानि की PPE किट (Personal protective equipment) पहना बहुत ही आवशका होता हे इससे हमारे पुरे शरीर की सुरक्षा होती हे उसी तरह वेल्डिंग करते वक्त हमें सेफ्टी बूट,वेल्डिंग हेलमेट, और हानिकारक धुआँ से बच ने के लिए मास्क पहना होता हे
  2. कार्य क्षेत्र की तैयारी - हमें जहा पर वेल्डिंग का काम करना हे वह का क्षेत्र अच्छी तरह हवादार होना चाहिए ये देखे, कार्य क्षेत्र में अच्छी सी रोशनी अति हे उसे भी अछेसे देखे, वेल्डिंग क्षेत्र में कभी भी आग लगने कि सम्भावना हो सकती हे तो आग भुझे ने के लिए फायर एक्सटीन्गुइशेर आसानीसे उपलब्ध होना चाहिए।
  3. उपकरण निरिक्षण - काम करते वक्त वेल्डिंग उपकरण अछेसे चलने के लिए वेल्डिंग उपकरणोंका निरिक्षण अछेसे करे। वेल्डिंग के केबल के कनेक्टर को अछेसे निरिक्षण करे गैस कि अछेसे निरिक्षण करे और उसका कनेक्शन अछेसे जुड़ा हुआ हे या नहीं वो सुनिचित करे टंगस्टन इलेक्ट्रोड को नुकीला हे या नहीं उसका भी निरिक्षण करे 
१ - TIG वेल्डिंग मशीन - 

किसी भी TIG वेल्डिंग प्रक्रिया को पूरा करने के लिए एक विश्वसनीय TIG वेल्डिंग मशीन होनी चाहिए जो हमारी आवशकता ओंके अनुरूप एक नियंत्रित एम्पियर प्रदान कर सके। 

२ - गैस आपूर्ति -

वायु मंडल में रहे वाली दूषित हवाओँ से किया गया हुआ वेल्ड सुरक्षित रहे उसके लिए आपूर्ति गैस (इनर्ट गैस) को इस्तेमल करते ह। ज्यादातर TIG वेल्डिंग में इनर्ट गैस के रूप में आर्गन गैस को इस्ते माल करते हे सुनिचित करे की आपके पास गैस सिलेंडर और रेगुलेटर हो। 

३ - टंगस्टन इलेक्ट्रोड  -

टंगस्टन इलेक्ट्रोड TIG वेल्डिंग केलिए बोहोत ही आवश्यक हे। वेल्डिंग का काम की कितनी जड़ी हे उस हिसाब से इलेक्ट्रोड लिया जाता हे। 

४ - फिलर रॉड -

वेल्डिंग कोनसे धातु को करनी हे उस हिसाब से फिलर रॉड का चयन करे। जैसे अलुमिनियम को वेल्ड करने के लिए अलुमिनियम का ही फिलर रॉड का चयन करे।

  • TIG वेल्डिंग सुरक्षा नियम Safety Rules -
सुरक्षित वातावरण में काम करने के लिए और दुर्घटनाओसे किसीको हानि न पोछे इस लिए कुछ सुरक्षा नियम बनाये जाते हे हो निचे TIG वेल्डिंग सुरक्षा नियम दिए गए हे 

उचित वेंटिलेशन - वेल्डिंग करते वक्त बोहोत ही हानिकारक धुआँ वेल्डिंग से निकलता हे इस के लिए  वेल्डिंग कार्य क्षेत्र बहोत ही अचे तरह से वेंटिलेशन यानि हवादार होना चाहिए। इस वजह से वेल्डिंग क्षेत्र में काम करने वालो की सुरक्षितता होती हे। 

वेल्डिंग क्षेत्र संरक्षण - TIG वेल्डिंग क्षेत्र में खत्रोंसे भरा हुआ होता हे। संभावित क्षेत्र से आसपास के क्षेत्र की रक्षा करनी होती हे। TIG वेल्डिंग से भी हानिकारक UV किरणे निकलती हे उसे ढकने के लिए वेल्डिंग के परदे या स्क्रीन का उपयोग करे। आसपास ज्वलनशील शील पदार्थोंको को वेल्डिंग कार्य स्केटर से हटाइये। आग को बुझाने वाली सामग्री को वेल्डिंग कार्य क्षेत्र में जगके रखिये 

विधुत सुरक्षितता - वेल्डिंग के तारोंको किसी भी प्रकार के पानी या फिर ज्वलनशील पदार्थोंसे दूर रखे उससे वह पे SHOCK करंट लग सकता हे। या फिर उस जगा आग भी लग सकती हे। फिलर रॉडको अर्थिंग केबल से टाच न करे उससे भोहोत ही जोरसे करंट लग सकता हे। वेल्डिंग करने से पहले होल्डर केबल और अर्थिंग केबल को अछेसे निरिक्षण करे। 

वेल्डिंग तकनीक - TIG वेल्डिंग की गुणवत्ता को अछेसे रखने के लिए सही वेल्डिंग तकनीक को इस्तेमाल करना पड़ता हे। योग्य वेल्डिंग तकनीक का इस्तेमाल करके वेल्डिंग से निकलने वाली UV किरणोसे आखोंकी सुरक्षा कर सकते हो। इस में वेल्डिंग पोजीशन का भी महत्व पूर्ण योगदा होता हे। 

निष्कर्ष - सुरक्षा चेकलिस्ट की जानकारी से सुरक्षा नियमोंका पालन करे और सही उपकरणोंका इस्तेमाल करे इससे वेल्डिंग करने वाले वेल्डर की, वेल्डिंग के कार्य क्षेत्र की, और किये गए वेल्ड जोड़ की सुरक्षितता बानी रहती हे। 







Post a Comment

this all information based on experience and based on books knowledge.

Previous Post Next Post