वेल्डिंग का आविष्कार किसने किया? Welding ka avishakar kisane kiya?
वेल्डिंग का आविष्कार |
वेल्डिंग का आविष्कार-
मे खुद एक प्रोफेशनल वेल्डर हू हाला की मुझे Welding करते हुए और सिकते हुए पाच से छे साल हो चुकी है लेकिन कुछ दिन पहले मेरे दिमाग मे एक ऐसे ही विचार आया कि First वेल्डिंग किसने किया होगा तो मे भी सर्च करने लगा की पेहले Welding किसने स्टार्ट की होगी ?
मुझे ये भाईसाब मिले (Nikolay Slavyanov) निकोले स्लाव्यानोव.इनका जन्म 5 मई 1854 ज़डोंस्की उएज़द के निकोलस्कॉय गांव में हुआ था सेंट पीटर्सबर्ग खनन विश्वविद्यालय, रूस का सबसे पुराना तकनीकी विश्वविद्यालय है, और यूरोप के सबसे पुराने तकनीकी कॉलेजों में से एक है। वहा से उन्होने सारी पढाई पुरी की थी
हाला की हमारे भारत वर्ष मे Welding का आविष्कार बहुत पहले ही हुआ था.
एक रूसी साम्राज्य के आविष्कारक थे, जिन्होंने 1888 में उपभोज्य धातु आर्क वेल्डिंग, परिरक्षित धातु आर्क वेल्डिंग के साथ आर्क वेल्डिंग की शुरुआत की थी । कार्बन आर्क वेल्डिंग के बाद दूसरी ऐतिहासिक आर्क वेल्डिंग विधि जिसका आविष्कार पहले निकोले बेनार्डोस ने किया था ।
Read also- वेल्डिंग कितने प्रकार का होता है? Types of Welding? (2023)
What is Welding? in Hindi - Welding क्या होती है?